बांका, अगस्त 5 -- बांका। एक संवाददाता सोमवार को डीएम नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ 10:00 बजे पूर्वाहन में सोमवारीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा विभिन्न कार्यालयों में लंबित पत्रों के निष्पादन की प्रगति की समीक्षा की गई तथा काफी दिनों से लंबित पत्रों के तुरंत निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त महिला संवाद और डॉ अम्बेडकर समग्र विकास सेवा शिविर में प्राप्त आवेदनों का शत प्रतिशत निष्पादन शीघ्र करने हेतु सभी पदाधिकारियों को निदेशित किया गया। उक्त बैठक में , अपर समाहर्ता, बांका, जिला परिवहन पदाधिकारी, बांका, विशेष कार्य पदाधिकारी, बांका, भू-अर्जन पदाधिकारी, बांका, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, बांका सहित अन्य वरीय जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थ...