बिहारशरीफ, सितम्बर 22 -- प्राप्त आवेदनों का बीएलओ समय पर करें निष्पादन घाटकुसुंभा, निज संवाददाता। स्थानीय प्रखंड मुख्यालय में बीएलओ और सुपरवाइजरों की बैठक हुई। बैठक में 37 बीएलओ और पांच सुपरवाइजर शामिल हुए। बीडीओ एजाज आलम ने उपस्थित कर्मियों को निर्देश दिया कि प्राप्त आवेदनों का समय पर निष्पादन करें। ताकि, चुनाव की तैयारियों में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। विशेष रूप से वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने और सुधार कार्य को प्राथमिकता दें। उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनाव नजदीक हैं, इसलिए प्रत्येक आवेदन को गंभीरता से लेकर शीघ्रता से निपटायें। निर्वाचन कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई तथा लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...