बोकारो, सितम्बर 30 -- बोकारो, प्रतिनिधि। प्राप्ति इस्टेट वेलफेयर समिति, चीरा चास की ओर से प्राप्ति इस्टेट परिसर में दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महासप्तमी को मां दुर्गा का पट खुलने के साथ शंख-घंटों की गूंज और भजन कीर्तन से पूरा वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया। महासप्तमी के दिन भक्तों ने नवपत्रिका की पूजा की। भक्तों ने मां दुर्गा का दर्शन किया। मौके पर बंदना सिंह, मधु सिंह, सुनीता दास, मोईत्री दास, संध्या, पूजा, मीना, स्वपना, बबीता, माधुरी, रीना, कृष्णा डे, ज्योति, अशोक कुमार, अरिंदम दे, राजकुमार, दीपक, प्रदीप, दीपंकर दास, वकील दास, आरएस सिंह, गंगा प्रसाद, सुबोध सिन्हा, सुरेश सिंह, फागू दास, संजीव मिश्रा व वकील मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...