नई दिल्ली, मई 6 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। पश्चिम विहार ईस्ट पुलिस ने प्रापर्टी डीलर राजकुमार दराल की हत्या में महिला को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि वह तिहाड़ जेल में बंद हत्यारोपी पति के निर्देश पर नंदू गिरोह के लिए काम करती है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला की पहचान नजफगढ़ निवासी पूजा के तौर पर हुई है। उसका पति अंकुश जेल में बंद है और वह कपिल सांगवान उर्फ नंदू के गिरोह का सदस्य है। उसने नंदू के इशारे पर मंजीत महाल के पिता की 2017 में हत्या की थी। जेल में बंद होने के बाद से पूजा को खर्च के लिए रुपये नंदू गिरोह दे रहा था। वारदात से पहले पूजा से मिले थे हत्यारोपी : वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि राजकुमार दराल की हत्या में शामिल बदमाशों ने वारदात से पहले नजफगढ़ में पूजा से मुलाकात की थी। हमलावरों को स्नैपचैट पर पूजा की ...