अमरोहा, दिसम्बर 20 -- गजरौला, संवाददाता। प्रापर्टी डीलर से सवार लाख रुपये वसूलने के मुख्य दो आरोपियों को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। पुलिस ने आरोपियों की रिश्तेदारियों में दबिश दी व करीबियों से भी पूछताछ की। गौरतलब है कि संभल जिले के एचोड़ा कंबोह थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर सलार उर्फ हाजीपुर निवासी नईम जोया-अमरोहा मार्ग पर निर्माणाधीन पुलिस लाइन के सामने प्लॉटिंग करता है। बीती 11 दिसंबर को उसे फोन कर कुछ लोगों ने प्लॉट दिखाने के बहाने बुला लिया। आरोप है कि आरोपियों में शामिल एसआई, एक पीआरडी जवान समेत तीन लोग नईम को कार में जबरन बैठाकर गजरौला ले गए। वहां पहले से मौजूद एक महिला को दिखाकर उसे दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। इसके बाद एक कमरे में बंधक बना लिया। आरोपियों ने नईम के पिता को फोन कर पांच लाख रुपये की मांग ...