आगरा, जुलाई 15 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के प्रापर्टी डीलर से एक लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि नामजद आरोपियों ने रुपये नहीं देने पर दुर्घटना कराने की धमकी दी। पीड़ित ने एसपी को शिकायती पत्र देकर जान माल की सुरक्षा की मांग की है। पुलिस कार्यालय पहुंचकर एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में रवि कुमार मिश्रा पुत्र मनसुख लाल निवासी आवास विकास कालोनी कासगंज ने बताया है कि वह प्रापर्टी डीलर कमीशन एजेंट का काम करता है। पिछले दस दिनों से नामजदों द्वारा उससे एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी जा रही है। अब तक आरोपी उसके घर के आसपास घूमते रहते थे, जबकि मंगलवार को आरोपी उसके घर में घुस गए और रंगदारी के रुपये नहीं दिए जाने पर उसके साथ दुर्घटना कराने की धमकी दी है, जिससे वह काफी परेशान है और अपने साथ अप्रिय घटना की आशंका जता रहा...