लखनऊ, जून 3 -- लखनऊ। चारबाग में सोमवार रात होटल से खाना पैक करा कर घर जा रहे प्रापर्टी डीलर पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया। मारपीट होते देख राहगीरों के बीच बचाव करने पर आरोपित गाली देते हुए भाग गए। चारबाग में हुई मारपीट का वीडियो वायरल होने पर नाका पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। निशातगंज निवासी प्रापर्टी डीलर राशिद सिद्दीकी ने सोमवार रात वह चारबाग स्थित बालाजी होटल पर खाना पैक कराया था। वह पैकिंग लेकर घर जा रहे थे। रास्ते में ललित चौधरी, रोहित, शनि और शुभम गुप्ता ने आवाज देकर रोक लिया। सभी नशे में धुत थे। आरोपितों ने राशिद से मारपीट शुरू कर दी। प्रापर्टी डीलर के शोर मचाने पर राहगीर मदद के लिए दौड़े पड़े। जिसके चलते आरोपित भाग गए। घटना से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हुआ। इंस्पेक्टर वीरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि राशिद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरो...