लखनऊ, मई 3 -- काकोरी, संवाददाता। काकोरी पुलिस ने प्रापर्टी डीलर के मकान से तीन लाख रुपये और जेवर चोरी करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। चोरों के पास से घटना में इस्तेमाल हुई बाइक मिली है। इंस्पेक्टर सतीश राठौर के मुताबिक मौंदा निवासी प्रॉपर्टी डीलर कृष्ण कुमार के घर से तीन लाख रुपये और जेवर चोरी हुए थे। उनके पड़ोसी जंग बहादुर के घर भी चोरी की वारदात हुई थी। इसमें शामिल बाजारखाला निवासी हबीब उर्फ सैफ और सआदतगंज निवासी मासूम अली को पकड़ा गया। आरोपितों ने करीब पांच मकानों में चोरी की वारदात की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...