लखनऊ, मई 25 -- काकोरी, संवाददाता। पारा के जलालपुर स्थित प्रापर्टी डीलर के कार्यालय पर शनिवार को दबंगों ने धावा बोल दिया। मारपीट में दो लोग चोटिल हो गए। कार्यालय के बाहर खड़ी दो कार और बाइक में भी तोड़फोड़ की। तहरीर पर पारा पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। पारा के चंद्रोदय नगर निवासी प्रापर्टी डीलर प्रदीप यादव का जलालपुर में कार्यालय है। शनिवार को कार्यालय के पास स्थित मंदिर में भंडारे का आयोजन था। रात नौ बजे मर्दनखेड़ा के प्रॉपर्टी डीलर श्रीकांत यादव उर्फ काला, संदीप यादव, उदयराज यादव, सूरज, विवेक पाल और जलालपुर के शिवा सिंह ठाकुर अपने आधा दर्जन साथियों के साथ उनके कार्यालय पर आ धमके। आरोपितों ने लाठी- डंडे से हमला कर दिया। कार्यालय पर मौजूद भास्कर यादव उर्फ प्रभास व अमित यादव चोटिल हो गए। इंस्पेक्टर सुरेश सिंह के मुताबिक दोनों पक्षों ...