एटा, नवम्बर 18 -- प्रापर्टी डीलर की हत्या का खुलासा न होने पर मंगलवार को लोग सड़क पर उतरे और पैदल मार्च करते हुए एसएसपी कार्यालय पहुंचे। एसएसपी से मुलाकात की और जल्द खुलासे की मांग की है। एसएसपी ने जल्द खुलासे का आश्वासन दिया। मारहरा दरवाजा निवासी प्रॉपर्टी डीलर हामिद अली उर्फ पप्पू की आठ नवंबर को गोली मारकर हत्या कर दी थी और शव को रेलवे स्टेशन पर फेंक दिया था। मामले की जांच जीआरपी कर रही है। एसएसपी के आदेश पर स्पेशल टीमें भी लगाई गई है। हत्या का खुलासा न होने पर एसपी जीआरपी ने जीआरपी प्रभारी को लाइनहाजिर कर दिया। घटना के दस दिन बीत जाने के बाद भी मामले में खुलासा नहीं हो पाया है। मंगलवार को मृतक हामिद अली पप्पू के भाई कफील अहमद, चेयरमैन प्रतिनिधि पंकज गुप्ता, सपा नेता जहीर अहमद, शराफत अली काले, पूर्व सपा जिलाध्यक्ष अशरफ हुसैन, जमशेद आलम,...