गोरखपुर, मई 31 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। प्रापर्टी डीलर और उसके साथियों की पिटाई से घायल सिद्धार्थनगर जिले में तैनात चौरीचौरा के रहने वाले सिपाही राज गुप्ता की गुरुवार की रात में मौत हो गई। 24 मई को घर से बुलाकर ले गए प्रापर्टी डीलर ने अपने साथियों के साथ गांव के बाहर बेरहमी से पीटा था जिससे सिपाही कोमा में चला गया था। पुलिस ने इस मामले में प्रापर्टी डीलर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजवा दिया है। अब इस मामले में हत्या की धारा बढ़ाने की तैयारी शुरू हो गई है। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के भौवापार केवटान टोला निवासी राज गुप्ता (30) यूपी पुलिस में 2019 बैच का कांस्टेबल था। वर्तमान में वह सिद्धार्थनगर जिले में तैनात था। राज छुट्टी पर घर आया था। राज गुप्ता के पिता छोटेलाल गुप्ता ने बताया था कि 24 मई की रात 9 बजे खोराबार थानाक्षेत्र के जय...