लखनऊ, जुलाई 17 -- दुबग्गा में काकोरी रजबहा (छोटी नहर) पर प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा अवैध रूप से बनाई गई दर्जनों पुलियों को गुरुवार सिंचाई विभाग ने ध्वस्त कर दिया। इस ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान सिंचाई विभाग के अधिकारी और पुलिस बल मौजूद रहा। शारदा नहर से निकले काकोरी रजबहा में सराय प्रेमराज, महिपतमऊ और लालनगर में प्रॉपर्टी डीलरों ने अवैध रूप से रजबहे में सीमेंट पाइप डालकर पुलियों का निर्माण कर लिया था। सिंचाई विभाग के जिलेदार रणविजय भारती ने बताया कि लालनगर से महिपतमऊ के बीच एक किमी की दूरी में 14 पुलिया बनायी गई थी। जिसमें प्रॉपर्टी डीलर चांद ने अवैध रूप से छह पुलिया बनाकर रास्ता बना लिया था। वहीं लालनगर में काकोरी रजबहा और लालनगर माइनर के मुहाने पर प्रॉपर्टी डीलर सगीर अहमद ने अवैध रूप से पुलिया बनायी थी। जिसको एक बार सिंचाई विभाग ने तोड़...