लखनऊ, जून 14 -- बिजनौर कोतवाली में डॉक्टर ने प्रापर्टी डीलरों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया। आरोपितों ने दो हजार वर्ग फिट जमीन बेच कर 31 लाख रुपये। इसके बाद जमीन की रजिस्ट्री डॉक्टर की पत्नी के नाम पर की गई। कब्जा लेकर डॉक्टर ने डेढ़ करोड़ रुपये खर्च कर मकान का निर्माण कराया। 26 मई को नगर निगम से एक नोटिस मिला। जिसमें मकान सरकारी जमीन पर बना होने की बात लिखी थी। नोटिस पढ़ कर डॉक्टर के होश उड़ गए। प्रापर्टी डीलर से सम्पर्क करने पर धमकी मिली। फर्जी कागजों के सहारे जमीन बेचने वालों के खिलाफ पीड़ित ने डीजीपी मुख्यालय में शिकायत की। जिसके बाद बिजनौर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ। पांच साल पहले खरीदा था प्लॉट रत्नाकरखंड निवासी डॉ. संतोष कुमार प्राइवेट क्लीनिक चलाते हैं। वर्ष 2020 में पड़ोसी उमाकांत शर्मा के जरिए प्रापर्टी डीलर विकास उर्फ...