बक्सर, फरवरी 19 -- उदासीनता दो माह से बिना वेतन काम कर रहे शिक्षकों को डर सताने लगा है 1 जनवरी को जिले के करीब 37 सौ विशिष्ट शिक्षक हुए थे बहाल बक्सर, हमारे संवाददाता। जिले में विशिष्ट शिक्षकों का परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर (प्रान) काफी धीमी गति से बन रहा है। इस कारण जिले के करीब 37 सौ विशिष्ट शिक्षक वेतन से वंचित हैं। करीब दो माह से बिना वेतन काम कर रहे शिक्षकों को इस बात का डर सता रहा है कि कहीं होली न फीकी पड़ जाए। राज्य सरकार के नये नियम के तहत नियोजित शिक्षक परीक्षा पास कर विशिष्ट शिक्षक बने। विशिष्ट शिक्षक के पद पर योगदान देने वाले शिक्षकों की नई नौकरी एक जनवरी से मानी जा रही है। विभाग के नियमानुसार नई नौकरी में आने के बाद परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर (प्रान) की जरूरत होती है। इसके लिए शिक्षकों को ही ऑनलाइन आवेदन करना है। भर...