सोनभद्र, जून 7 -- बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। असनहर मोड़ से छत्तीसगढ़ सीमा तक 14 किलोमीटर बन रही सड़क का शनिवार को वनवासी कल्याण आश्रम कारीडाड़ सह संगठन मंत्री ने निर्माण कार्य की प्रगति का अवलोकन किया। उन्होंने बताया का सड़क चौड़ीकरण से यातायात सुविधा को मजबूती मिलेगी। असनहर मोड़ से रम्पाकुरर छत्तीसगढ़ सीमा तक 14 किलोमीटर सड़क चौड़ीकरण का काम लोकनिर्माण विभाग की तरफ से कराया जा रहा है। शनिवार को वनवासी कल्याण आश्रम के प्रान्त सह संगठन मंत्री आनन्द ने सड़क निर्माण कार्य के प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान पीडब्ल्यूडी के जेई जितेन्द्र कुमार तिवारी के साथ सड़क निर्माण की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि पुरानी पुलिया को तोड़कर चौड़ीकरण किया जाएगा। साथ ही पुलिया की उंचाई बढ़ाकर सड़क के ढाल को भी कम किया जाएगा। असनहर मोड़ से कारीडाड़ तक पटरी पर ईंट ब...