शामली, मई 26 -- शहर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में प्रान्तीय खेलकूद प्रशिक्षण वर्ग का समापन समारोह आयोजित किया गया। रविवार को कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंध समिति के अध्यक्ष चन्द्र देव ने की। बताया कि सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कालेज शामली में पांच दिवसीय प्रान्तीय खेलकूद प्रशिक्षण वर्ग 21 मई से 25 मई तक सम्पन्न हुआ। उक्त वर्ग में मेरठ प्रान्त के 14 जनपदों के विद्या भारती से सम्बद्ध रखने वाले सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलिज के 56 शारीरिक शिक्षकों व शिक्षिकाओं ने योजनाबद्ध प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस प्रशिक्षण वर्ग में तीन खेलों ऐथेलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो का प्रशिक्षण प्राप्त कराया गया। मुख्य अतिथि सम्भाग निरीक्षक रविन्द्र सिंह ने वर्ग के उद्देश्य एवं आगामी लक्ष्यों को दोहराते हुए बताया कि छात्र शिक्षा जगत में खेलो के माध्यम से अपना ...