बलिया, सितम्बर 9 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। जिले के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु और जिलाधिकारी मंगला प्रसाद ने मंगलवार को दुबहड़ और बेलहरी ब्लाक के ग्राम प्रानपुर और ग्राम जवही (शिवपुर दीयर) में आयोजित कैम्प के माध्यम से बाढ़ प्रभावित 30 पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की। बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना और हरसंभव सहायता का भरोसा दिया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार बाढ़ पीड़ितों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है। किसी पीड़ित को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाए गए स्वास्थ्य शिविर का भी निरीक्षण किया। अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी पीड़ितों को दवाएं और पशुओं के लिए टीकाकरण तथा भूसा और चारे की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। हर दवा की बोतल और टेबलेट पर उसका नाम और विवरण स्पष्ट रूप से लिखें...