सीवान, जनवरी 31 -- सीवान, नगर प्रतिनिधि । गुरुवार को सीवान के प्रतिष्ठित जेड ए इस्लामिया कॉलेज में 18 वर्षों से सेवारत एसोसिएट प्रोफेसर (डॉक्टर) अशोक कुमार पांडेय की विदाई के अवसर पर हिंदी विभाग द्वारा एक विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मधुर यादों की भावनात्मक लहरें बही। प्राचार्य, प्राध्यापकगण, शिक्षाविद् सहित पत्रकार ने प्रोफेसर अशोक के व्यक्तित्व और कृतित्व के विशिष्ट पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए महाविद्यालय में उनके सकारात्मक योगदान पर चर्चा की। महाविद्यालय के छात्र और छात्राओं ने भी अपने एसोसिएट प्रोफेसर के प्रति आभार का ज्ञापन किया। प्रो. पांडेय ने कहा कि प्राध्यापन अनुभव से वैचारिक आयाम को विस्तार मिला। उर्दू विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर अब्दुल हयात का भी विदाई समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. इदरिस आलम...