भभुआ, अक्टूबर 9 -- प्राध्यापकों को निर्वाचन कार्य में पद व गरिमा के अनुरूप दायित्व देने की मांग भभुआ, नगर संवाददाता। सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय के प्राध्यापक वर्ग को निर्वाचन कार्य में पीठासीन पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए जाने के खिलाफ प्राध्यापक संघ ने आपत्ति जताई है। इसको लेकर संघ के सचिव डॉ. अजीत कुमार राय ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। प्राध्यापकों को उनके पद, दर्जा और वेतनमान के अनुरूप दायित्व दिए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक राज्य शिक्षा सेवा के राजपत्रित अधिकारी हैं और अधिकांश प्राध्यापक लेवल-10 या उससे ऊपर के वेतनमान पर कार्यरत हैं। ऐसे में उन्हें पीठासीन पदाधिकारी जैसी जिम्मेदारी देना उनके पद की गरिमा के अनुरूप नहीं है। संघ ने सुझाव दिया है कि प्राध...