विकासनगर, अगस्त 10 -- विकासनगर। पछुवादून के एक लॉ कॉलेज में तैनात प्राध्यापक को 'कोविड-19 का विद्यार्थियों पर पड़ने वाले प्रभाव का अध्ययन विषय पर शोध करने के लिए पीएचडी की उपाधि मिली है। अपने शोध में उन्होंने 1200 छात्र-छात्राओं को मानक मानकर रिपोर्ट तैयार की। शोधकर्ता डॉ. बादाम सिंह गंगवार ने यह शोध पीके विश्वविद्यालय शिवपुरी-मध्य प्रदेश के समाजशास्त्र विभाग की प्रो. महालक्ष्मी जौहरी के निर्देशन में पूरा किया। शोध में कोविड-19 के दौरान लगे लॉकडाउन से बच्चों की शिक्षा पर अध्ययन किया गया। इस आधार पर निष्कर्ष निकला कि 75.8 प्रतिशत बच्चों के स्कूल में ऑनलाइन शिक्षण की व्यवस्था नहीं थी। इस दौरान उनकी पढ़ाई ठप रही। 67.5 फीसदी विद्यार्थियों ने माना कि ऑनलाइन शिक्षण प्रणाली स्कूल में जाकर पढ़ने से बेहतर नहीं थी। इसका असर उनकी पढ़ाई पर रहा। वहीं ...