अल्मोड़ा, जनवरी 30 -- अल्मोड़ा। एसएसजे विवि के प्राध्यापकों को अब अवकाश के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। समर्थ पोर्टल पर आवेदन के बाद ही उन्हें छुट्टी मिल जाएगी। जल्द ही विश्वविद्यालय इस नियम को लागू करने की तैयारी में है। एसएसजे में प्राध्यापक व कर्मचारियों को सीएल, ईएल, पीएल, सीसीएल, मेडिकल व अन्य अवकाश मिलते हैं। अब तक प्राध्यापकों को अवकाश प्राप्त करने के लिए विभागाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र देना पड़ता था। तब जाकर ही छुट्टी अप्रूव होती थी, लेकिन अब विश्वविद्यालय इसमें बदलाव कर इसके डिजिटलाइज करने जा रहा है। विवि के मुताबिक, समर्थ पोर्टल के ही माध्यम से प्राध्यापकों व कर्मचारियों को अवकाश देने की व्यवस्था की जा रही है। नोडल अधिकारी समर्थ पोर्टल डॉ. मनोज कुमार बिष्ट ने बताया कि समर्थ पोर्टल के माध्यम से अवकाश के लिए आवेदन का मॉड्यूल तैयार ह...