बलिया, अक्टूबर 10 -- बलिया, संवाददाता। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय सम्बद्ध महाविद्यालय शिक्षक एसोसिएशन (जनकुआक्टा) की ओर से टीडी कॉलेज में गुरुवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें कालेज की वनस्पति विज्ञान विभाग की पूर्व अध्यक्ष तथा महाविद्यालय शिक्षक संघ की पूर्व उपाध्यक्ष प्रो. निशा राघव को श्रद्धांजलि दी गई। शिक्षकों ने उनसे जुड़ी स्मृतियों को साझा किया। प्रो. निशा का निधन छह अक्तूबर को हो गया था। जनकुआक्टा के अध्यक्ष प्रो. अखिलेश राय ने कहा कि प्रो. निशा राघव सिर्फ एक प्राध्यापक नहीं, बल्कि प्राध्यापक के रूप में एक संस्था थीं। अध्यापन के अलावा वे एक सामाजिक-सांस्कृतिक योद्धा भी थीं। विश्वविद्यालय से लेकर महाविद्यालय स्तर पर चलने वाले महिला सशक्तीकरण तथा बच्चों के उन्नयन के लिए संचालित कार्यक्रमों में वह बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी...