नैनीताल, सितम्बर 3 -- नैनीताल l कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में आपदा प्रबंधन पर लघु अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य उच्च शिक्षा संस्थानों के शिक्षकों को आपदा प्रबंधन के विविध पहलुओं से प्रशिक्षित करना है। विश्वविद्यालय के हार्मिटेज भवन में आपदा प्रबंधन पाठ्यक्रम के अंतर्गत विशेषज्ञ विशेषज्ञों ने व्याख्यान दिए l मुख्यवक्ता प्रो.पवन कमलेश ने जापान से आपदा प्रबंधन की सीख पर सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किया। बताया कि किस प्रकार जापान की तकनीक, अनुशासन एवं सामुदायिक भागीदारी भारत के लिए प्रेरणादायी हो सकती है। कार्यक्रम में केरल, महाराष्ट्र, असम, हरियाणा और राजस्थान से कुल 27 प्रतिभागी सम्मिलित हुए। यहां प्रो. संतोष कुमार, प्रो. पवन कमलेश, प्रो. दिव्या जोशी, डॉ. रितेश साह, आनंद शर्मा, डॉ. मंजू पांडेय आदि मौजूद रहे ...