पलामू, मई 25 -- मेदिनीनगर, आनंद कुमार। पलामू का मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्राध्यापकों की कमी से जूझ रहा है। प्राध्यापकों की कमी से न सिर्फ पठन-पाठन प्रभावित है वरन प्रशिक्षु चिकित्सक परीक्षा में फेल भी कर रहे हैं। इसके कारण विद्यार्थियों में मायूसी भी है। अभी हाल में हुई परीक्षा में प्राचार्य की सख्ती के कारण बहुत सारे विद्यार्थी फेल कर गए हैं। मेडिकल कॉलेज में वर्तमान में प्रोफेसर के स्वीकृत 22 पदों में केवल 4 मौजूद है, शेष 18 पद रिक्त है। एसोसिएट प्रोफेसर के 27 पदों में केवल 16 मौजूद है, शेष 9 पद रिक्त है। असिस्टेंट प्रोफेसर के 40 पदों में 11 मौजूद है शेष 29 रिक्त है। सीनियर रेजिडेंट के 38 पदों में 25 मौजूद है, शेष 13 पद रिक्त है। जूनियर रेजिडेंट के 43 पदों में 40 मौजूद है, शेष 03 पद रिक्त है। प्राध्यापकों के 25 पद में 16 मौजूद ह...