बिहारशरीफ, अप्रैल 29 -- प्राधिकार से जुड़कर सभी तरह की समस्याओं का करें निपटारा : जज जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव बने जज राजेश कुमार गौरव 10 मई को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत, अधिकारियों को सचिव ने दिए कई आदेश फोटो : लोक अदालत : विधिक सेवा सदन में मंगलवार को पदाधिकारी के साथ बैठक करते नव पदस्थापित सचिव राजेश कुमार गौरव व अन्य। बिहारशरीफ, विधि संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार समाज के हर वर्ग के गरीब असहाय एवं पिछड़े लोगों को निशुल्क कानूनी सहायता दिलाता है। प्राधिकार न सिर्फ विवादित मामले बल्कि विवाद के पूर्व के मामले को भी सुलझाने का काम करती है। लोग प्राधिकार से जुड़कर अपनी समस्याओं का निपटारा करें। मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पद पर योगदान करते हुए सचिव एसीजेएम राजेश कुमार गौरव ने कहा कि 10 मई को साल की दूसरी राष्ट्रीय लो...