सासाराम, अप्रैल 11 -- करगहर, एक संवाददाता। बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के आदेशों के आलोक में जिला सहकारिता पदाधिकारी ने सीओ सह निर्वाची पदाधिकारी करगहर को प्रखंड के अररुआं व रीवां पैक्सों में मतदान से वंचित सदस्यों का नाम मतदाता सूची में शामिल करने का निर्देश दिया है। जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा दिए गए आदेश में कहा गया है कि दिनांक 2 अप्रैल को उपलब्ध कराए गए समिति के अभिलेख से स्पष्ट है कि अररुआं पैक्स प्रबंध कार्यकारणी द्वारा दिनांक 8 अक्टूबर 2024 की बैठक में सदस्यता प्रदान करने हेतु अररुआं में 227 तथा रीवां पैक्स में दिनांक 6 अप्रैल को 63 व्यक्तियों को सदस्यता प्रदान करने हेतु निर्णय लिया गया। समिति के कार्यवाही में सदस्यों को निर्गत रसीद सख्या तथा कैश बुक जमा राशि का अवलोकन किया गया। अतः अभिलेखों में उपलब्ध सूची के आलोक में मतदात...