मुजफ्फरपुर, नवम्बर 25 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव जयश्री कुमारी ने मंगलवार को सदर अस्पताल परिसर स्थित वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान सेंटर की प्रशासक ज्योति कुमारी व केस वर्कर ममता कुमारी मौजूद थीं। सचिव ने सेंटर के नवनिर्मित कार्यालय भवन के प्रत्येक कक्षों का अवलोकन कर विधिक व्यवस्था की जानकारी ली। निर्देश दिया कि विधिक सहायता की जरूरत वाली महिलाओं की जानकारी जल्द से जल्द प्राधिकार को उपलब्ध कराएं। इससे समय पर उन्हें मुफ्त कानूनी सहायता उपलब्ध कराई जा सकेगी। मालूम हो कि इस सेंटर का संचालन महिला बाल विकास निगम की ओर से किया जा रहा है। इसके माध्यम से महिलाओं को एक ही जगह से चिकित्सा सहायता, कानूनी सहायता, अस्थाई आश्रय, पुलिस सहायता व मनोवैज्ञानिक परामर्श आदि उपलब्ध कराया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...