बिहारशरीफ, मार्च 19 -- प्राधिकार की सचिव ने किया जेल का निरीक्षण शेखपुरा, निज संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव रीतू कुमारी ने मंडल कारा का मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जेल कर्मियों को कई निर्देश दिये। जेल में बंद कैदियों को समय पर भोजन,पानी व नास्ता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही मचछरो के प्रकोप से बचाव के उपाय करने का सुझाव दिया। फिलहाल, जेल के महिला वार्ड में 11 महिला बंदी रह रही हैं। जेल अधीक्षक ने बताया कि वर्तमान में कोई भी गंभीर बीमारी से पीड़ित बंदी जेल में बंद नहीं हैं। साथ ही कोई भी ऐसा बंदी नहीं है, जिनका मुकदमा में कोई वकील नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...