कोडरमा, फरवरी 28 -- कोडरमा । जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने जीवन और मौत से जूझ रहे एक व्यक्ति को रक्तदान करवा कर उसके बेहतर इलाज में मदद करवाया। बता दें कि लंबे समय से बीमार चल रहे चंदवारा निवासी हिरामन साव की तबियत अचानक बहुत ख़राब हो गई थी। डॉक्टर के अनुसार हिरामन साव को ब्लड की जरूरत थी। मरीजा के परिजन प्राधिकार सचिव गौतम कुमार मदद की गुहार लगाई। इसके प्राधिकार ने चेचाई निवासी सुजीत नायक ने उक्त व्यक्ति को ब्लड देने को तैयार हो गए। प्राधिकार की टीम ने ब्लड डोनर सुजीत को अस्पताल में स्थित ब्लड बैंक ले जाया गया और उसके ब्लड से सदर अस्पताल में इलाजरत व्यक्ति के इलाज में मदद की गई। फ़िलहाल हिरामन की हालत में सुधार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...