हापुड़, मई 1 -- हापुड़। डिप्लोमा इंजीनियर संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण से सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को भावभीनी विदाई देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की गई। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष द्वारा नृपेश सिंह तोमर को सलाहकार (भूमि अर्जन एवं अन्य ) के पद पर 6 माह के लिए पुनः सेवा अवसर प्रदान किया गया। हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता नृपेश सिंह तोमर ,अमरीश कुमार शर्मा एवं सुभाष चंद्र चौबे अपनी सेवा अवधि पूर्ण करते हुए सेवानिवृत हुए हैं ।इन सभी का विदाई कार्यक्रम डिप्लोमा इंजीनियर संघ द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नितिन गौड़ समेत प्राधिकरण के सभी अधिकारी कर्मचारी एवं सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों के परिजन के साथ साथ विधायक धौलाना धर्मेश सिंह त...