हल्द्वानी, दिसम्बर 28 -- कोटाबाग, संवाददाता। पहाड़ पच्छयाण महोत्सव के शुभारंभ के दौरान विधायक बंशीधर भगत ने सीएम पुष्कर सिंह धामी के सामने प्राधिकरण का मामला रखा। विधायक भगत ने बताया कि प्राधिकरण में शामिल होने से ग्रामीण इलाकों के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसमें संशोधन की जरूरत है। इस पर सीएम धामी ने कहा कि कालाढूंगी विधानसभा में जो नए क्षेत्र प्राधिकरण में शामिल हुए हैं उन पर पुनर्विचार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...