मुजफ्फर नगर, अगस्त 8 -- मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण (एमडीए) में गुरुवार को मानचित्र समाधान दिवस मनाया गया। इसमें दस से अधिक शिकायतें सामने आई। प्राधिकरण की उपाध्यक्ष कविता मीणा, सचिव कुंवर बहादुर सिंह, सहायक नगर नियोजक मोहित प्रताप सिंह, सहायक अभियंता विनीत अग्रवाल, एके जैन, हितेश गुप्ता, भरतपाल सिंह आदि ने मानचित्र संबंधि समस्याएं सुनी, जिसके बाद समाधान का आश्वासन दिया गया। सभी को सचिव कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि प्राधिकरण ने उपविधि-2025 भी लागू की है। जिसमें 100 वर्ग मीटर की आवासीय क्षेत्र के लिए कोई मानचित्र की आवश्यकता नहीं होगी, केवल उसका पंजीकरण विभाग में कराना होगा। वहीं, 30 वर्ग मीटर व्यावसायिक में निर्माण के लिए भू-स्वामी को केवल विभागीय पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा। उन्हें नक्शा पारित कराने की आवश्यकता नहीं बनेगी। इसी तरह से 30...