मैनपुरी, मार्च 12 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बैनरतले प्राधिकरण के सचिव न्यायाधीश कमल सिंह ने मंगलवार को सौ शैया महिला अस्पताल के सभागार में उपस्थित लोगों को विभिन्न जागरूकता परक जानकारियां प्रदान की। विधिक जागरूकता शिविर में उन्होंने कार्यरत महिलाओं, नर्सों और महिला चिकित्सकों को विभिन्न कानूनी धाराओं और उनसे मिलने वाले लाभों के बारे में बताया। निशुल्क सेवाओं से अवगत कराया गया। प्राधिकरण सचिव कमल सिंह ने कहा कि विभिन्न कानूनों से जुड़ी धाराओं से आवेदकों को पूरी सहायता प्राधिकरण द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। सभी महिला कर्मी जागरूक हों और अपने अधिकारों के लिए प्राधिकरण की मदद लें। इस अवसर पर सीएमएस डा. शशांक सिंह, संदीप सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...