नोएडा, अक्टूबर 31 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। यमुना सिटी के सेक्टर-18 व 20 की आवासीय भूखंड योजना को लेकर दायर करीब 150 अपीलें खारिज मामले में यमुना विकास प्राधिकरण सर्वोच्च न्यायालय में अपील पर विचार कर रहा है। हालांकि, इससे पहले विधिक राय भी ली जाएगी। बता दें कि यीडा ने वर्ष 2009 में तीन हाउसिंग भूखंड योजना शुरू की थीं, जिनमें करीब 21,000 प्लॉट थे। प्लॉट खरीदारों के अनुसार प्राधिकरण ने उन्हें चार वर्ष यानी 2014 तक कब्जा देने का वायदा किया था, लेकिन जमीन अधिग्रहण न होने के कारण खरीदारों को समय पर प्लॉट नहीं मिल सके। इसके बाद खरीदारों ने यीडा के खिलाफ मामले में यूपी रेरा में शिकायत दर्ज कर दी। रेरा ने खरीदारों की याचिका पर प्राधिकरण को चार प्रतिशत रकम देरी होने पर पैनल्टी के रूप में देने के आदेश दिए। वहीं, खरीदारों ने यह मामला रेरा ...