बुलंदशहर, जून 25 -- बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण क्षेत्र में लगातार अवैध कॉलोनी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अब अनूपशहर क्षेत्र में 73 बीघा में विकसित हो रहीं तीन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया है। साथ ही नोटिस भी जारी किया है। बीकेडीए सचिव ज्योत्सना यादव ने बताया कि अनूपशहर क्षेत्र में बुधवार को ध्वस्तीकरण अभियान चलाया गया। इस दौरान अलीगढ़-अनूपशहर रोड, न्यायालय रोड, जेपी स्कूल के पास अनूपशहर पर करीब 30 बीघा भूमि में, परदादा-परदादी स्कूल के सामने, अनूपशहर-शिकारपुर रोड पर करीब 40 बीघा भूमि में एवं अलीगढ़-अनूपशहर रोड, करनवास रोड के बराबर में लगभग 03 बीघा भूमि में की जा रही अवैध प्लॉटिंगों को मौके पर ध्वस्त किया गया। कार्रवाई के दौरान प्राधिकरण की सक्षम प्राधिकारी, ऐई, जेई आदि स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...