हापुड़, फरवरी 14 -- हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष द्वारा अवैध निर्माणों/अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देशों के अनुपालन में शुक्रवार को हापुड़ विकास क्षेत्र में बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में एचपीडीए के सचिव / सक्षम अधिकारी के दिशा निर्देशन में पांच स्थानों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। प्राधिकरण की इस कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वालों में अफरा तफरी मची रही। प्राधिकरण की टीम ने ग्राम शाहपुर जट्ट पुराना एनएच9 ओवरब्रिज से पहले देवेंद्र, रविंद्र, जावेद की 2500 वर्ग मीटर, ग्राम चक्रसैनपुर केंद्रीय विद्यालय के पास धर्मसिंह, बलराम सिंह, रामायण, रविंद्र, श्यामसुंदर शर्मा की 20000 वर्ग मीटर, शाहपुर जट्ट में अशोक कुमार, विनोद की 5000 वर्ग मीटर, ग्राम फतेहपुर नया बाईपास कुचेसर रोड चौपला पर जितेंद्र, मंजू, लविश क...