बुलंदशहर, जून 24 -- बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष के निर्देश पर अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। अब सोमवार को करीब 26 बीघा में विकसित हो रहीं अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई है। सभी को नोटिस भी जारी किया गया है। सचिव ज्योत्सना यादव ने बताया कि शिकारपुर विकास क्षेत्र में बाईपास रोड पर करीब 2.5 बीघा भूमि, यहीं 11 बीघा भूमि और करीब 08 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। जिसे ध्वस्त कराने की कार्रवाई की गई है। इसके अलावा शिकारपुर देहात ग्राम कैलावन से शिकारपुर के बीच तीन किमी माइल स्टोन के निकट करीब 4.5 बीघा भूमि पर विकसित हो रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कराया गया है। यह कार्रवाई ऐई, जेई के साथ अन्य स्टाफ की मौजूदगी में की गई है। उन्होंने कहा कि अवैध कॉलोनी में कोई भी भूखंड न खरीदें। यह...