बागपत, मई 20 -- बागपत-बड़ौत-खेकड़ा विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए दो कॉलोनियों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। यह अभियान डीएम एवं एडीएम न्यायिक के आदेशों के अनुपालन में चलाया गया। सहायक अभियंता आसिफ हुसैन के निर्देशन में अवर अभियंता ऋषि कुमार शर्मा, मेंट ओमपाल और राजेन्द्र सिंह तथा पुलिस बल की मौजूदगी में बागपत विकास क्षेत्र में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनियों को चिन्हित कर तोड़फोड़ की गई। पहली कॉलोनी टाटा शोरूम कॉमर्शियल के पीछे लगभग 5 हजार वर्गमीटर क्षेत्र में विकसित की जा रही थी, जिसका निर्माणकर्ता दीपक कुमार बताया गया। दूसरी कॉलोनी टटीरी स्थित एचपी पेट्रोल पंप के सामने, मैन बागपत-मेरठ रोड पर स्थित थी, जो लगभग 37 सौ वर्गमीटर क्षेत्र में फैली थी। इसके निर्माणकर्ता कुलदीप कुमार, नीरज कु...