बुलंदशहर, नवम्बर 15 -- बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष डॉ. अंकुर लाठर के निर्देश पर अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। अब शनिवार को विभिन्न स्थानों पर करीब 1737 वर्ग मीटर में किए जा रहे मकान-दुकान आदि के अवैध निर्माण को सील किया गया है। साथ ही स्वामियों को नोटिस जारी किया है। सचिव ज्योत्सना यादव ने बताया कि खुर्जा में ग्राम हजरतपुर में राजीव कुशवाह द्वारा करीब 1500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल, खुर्जा से शिकारपुर रोड, पहासू रोड खुर्जा में विजय फौजी द्वारा करीब 72 वर्ग मीटर में और खुर्जा से शिकारपुर रोड, पहासु रोड तिराहा खुर्जा में हितेश व ललित द्वारा करीब 165 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में अवैध निर्माण को सील किया है। उक्त सील की कार्यवाही स्थानीय पुलिस बल एवं प्राधिकरण के सक्षम प्राधिकारी के निर्देशन में सहायक अभियंता, अवर ...