नोएडा, मई 15 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। प्राधिकरण ने गुरुवार को अवैध मकान और दुकानें तोड़ीं। लोगों ने कार्रवाई का विरोध किया। इसके चलते बरौला में कार्रवाई को बीच में ही रोकना पड़ा। इसके बाद दूसरे स्थान पर कार्रवाई की गई। प्राधिकरण के अतिक्रमण दस्ते ने बरौला में हनुमान मूर्ति के पास बनाई जा रही दुकानों को तोड़ा। यहां एक घंटे से अधिक समय तक कार्रवाई की गई। लोगों ने प्राधिकरण की कार्रवाई का विरोध किया। लोगों की प्राधिकरण के अधिकारियों से झड़प हुई। इसके बाद प्राधिकरण के दस्ते ने सलारपुर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। यहां पर भी कई मकान और दुकानों को तोड़ा गया। इसी तरह हाजीपुर और सलारपुर की भूमि पर बनाई जा रही अवैध इमारतों को भी तोड़ा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...