बुलंदशहर, अक्टूबर 4 -- बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष डॉ. अंकुर लाठर के निर्देशन में लगातार अवैध निर्माण और कॉलोनी के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। अब शनिवार को शहर क्षेत्र में दिल्ली रोड पर अवैध निर्माण को सील करने की कार्रवाई की गई है। साथ ही नोटिस चस्पा किया गया है। बीकेडीए सचिव ज्योत्सना यादव ने बताया कि ग्राम अढौली में दिल्ली रोड पर मनसूर आलम द्वारा करीब चार हजार वर्ग मीटर में बिना मानचित्र स्वीकृति के निर्माण किया जा रहा था। अवैध निर्माण करने पर शनिवार को सील किया गया है। उन्होंने बताया कि अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। कोई भी व्यक्ति बिना मानचित्र स्वीकृति के विकास निर्माण न करें एवं किसी अवैध कॉलोनी के अंदर भूखंड न खरीदें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...