नोएडा, अक्टूबर 10 -- 441 हेक्टेयर भूमि का दाखिल खारिज कराया जा चुका अब तक अधिग्रहीत भूमि किसानों के नाम पर दर्ज थी ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। यमुना प्राधिकरण (यीडा) ने शहर में अधिग्रहीत जमीन के बैनामों के दाखिल खारिज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्राधिकरण ने 18 गांवों में 3695 लोगों के नाम पर दर्ज करीब 441 हेक्टेयर भूमि का दाखिल खारिज कराकर अपने नाम कराया है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि शहर को विकसित करने के लिए प्राधिकरण किसानों की जमीन अधिग्रहीत कर रहा है। काफी जमीन अधिग्रहीत करने के बाद किसानों को मुआवजा और आबादी भूखंड का आवंटन तक कर दिया गया। इसके बावजूद जमीन किसानों के नाम पर ही चढ़ी हुई थी। ऐसे में उक्त जमीन की खरीद-फरोख्त करने की शिकायतें आ रही थीं। इस कारण प्राधिकरण जमीन अपने नाम करा ली है। प्राधिकरण ने...