बरेली, सितम्बर 19 -- बरेली। शासन के निर्देशानुसार बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) के उपाध्यक्ष कार्यालय में प्राधिकरण दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष सहित प्राधिकरण के अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान जनता अपनी समस्या लेकर पहुंची। उन्होंने अपनी समस्याएं और शिकायतें अधिकारियों के समक्ष रखीं। बीडीए उपाध्यक्ष डॉ. ए मनिकंडन ने प्रत्येक फरियादी की समस्या को गंभीरता से सुना और उनके त्वरित समाधान के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि जनहित से जुड़ी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित किया जाए। साथ ही यह भी कहा गया कि समाधान प्रक्रिया पारदर्शी और समयबद्ध होनी चाहिए, ताकि आम जनता को अनावश्यक दौड़भाग न करनी पड़े। प्राधिकरण दिवस का उद्देश्य आम नागरिकों को एक मंच पर उनकी समस्य...