नोएडा, जून 9 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। शहर के आवासीय सेक्टर-36 के लोग बिल्डर के खिलाफ 11 जून को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर पर धरना प्रदर्शन करेंगे। यह निर्णय सोमवार को हुई बैठक में लिया गया। बिल्डर की ओर से सेक्टर के गेट नंबर-4 पर बहुमंजिला सोसाइटी का निर्माण किया जा रहा है। निर्माणाधीन सोसाइटी को लेकर सेक्टर के लोग प्राधिकरण के अधिकारियों से कई बार शिकायत कर चुके हैं। लोगों का कहना है कि इस परियोजना की वजह से जाम और अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बार- बार शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया हो रहा। गेट से निकलने में परेशानी हो रही है। इस वजह से प्रदर्शन का निर्णय लिया गया है। बैठक में सूरत नागर, चंद्रपाल बंसल, प्रमोद ठाकुर, सुनील प्रधान, गौतम नागर, देवेंद्र कसाना, श्रीनिवास भाटी, हरि शंकर शर्मा, विपिन कुम...