नोएडा, अक्टूबर 4 -- नोएडा। नोएडा प्राधिकरण ने एक बार फिर सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ शनिवार से अभियान शुरू कर दिया। शनिवार को अलग-अलग जगह कार्रवाई कर 50 किलो प्लास्टिक जब्त की। शनिवार को जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इंदु प्रकाश सिंह और गौरव बंसल के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया। टीम ने सेक्टर-34 में एवरग्रीन मार्केट, ओम डेयरी और अमलतश बाजार में जांच की। यहां पर जांच के दौरान टीम ने अलग-अलग दुकानों से करीब 50 किलो प्लास्टिक जब्त की। वहीं पर सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने के लिए दुकानदारों को जागरूक किया। दुकानदारों को चेतावनी भी दी कि प्लास्टिक का प्रयोग करने पर जल्द जुर्माने की कार्रवाई भी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...