देहरादून, सितम्बर 8 -- टिहरी के चौरास क्षेत्र को जिला विकास प्राधिकरण में शामिल नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही रानीहाट, मलेथा, नैथाना और देवलंगी रेलवे स्टेशन के दौ सौ मीटर की परिधि के क्षेत्र भी प्राधिकरण के दायरे में नहीं आएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को देवप्रयाग क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों को यह आश्वासन दिया है। देवप्रयाग के भाजपा विधायक विनोद कंडारी ने सोमवार को अपने क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधियों के साथ सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि टिहरी जिला विकास प्राधिकरण की ओर से चौरास क्षेत्र के कुछ लोगों को नोटिस भेजे जाने के मामले सामने आए हैं। ऐसे में स्थानीय स्तर पर प्राधिकरण को लेकर कुछ लोग आम जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने मांग की कि चौरास क्षेत्र के साथ ही आसपास के रेलवे स्टेशनों...