नोएडा, अगस्त 7 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सेक्टर अल्फा-2 में रहने वाली महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया। महिला पर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का आरोप है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग के सेनेटरी इंस्पेक्टर राकेश कुमार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। राकेश कुमार ने पुलिस को बताया सेक्टर अल्फा-2 में रहने वाली सविता शर्मा की ओर से कूड़ा उठाने वाली टीम की गाड़ी को रोककर विरोध किया जाता है। महिला यह कहकर गाड़ी रोकती है कि चालक के साथ दो हेल्पर होने चाहिए। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कई बार महिला को समझाया, लेकिन वह नहीं मानी। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई क...