हरिद्वार, दिसम्बर 10 -- हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की ओर से आयोजित सुशासन कैंप में 38 मानचित्रों की शिकायतों का निस्तारण किया गया। जिनमें 20 मानचित्र स्वीकृत किए गए, जबकि 18 मानचित्र जारी किए गए। बड़ी संख्या में नागरिक अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए कैंप में पहुंचे। इससे पहले भी प्राधिकरण दो सुशासन कैंप आयोजित कर चुका है। प्राधिकरण की उपाध्यक्ष सोनिका ने सुशासन कैंप का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर विभिन्न मामलों की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन की समस्याओं का त्वरित, पारदर्शी और संतोषजनक समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सुशासन का असली लाभ तभी है जब नागरिक उसी समय समाधान पाकर लौटें। उपाध्यक्ष सोनिका ने बताया कि सुशासन कैंप me कुल 38 मामलों का तत्काल निस्तारण किया गया। प्रक्रियाएं सरल होने और त्वरित समा...