हल्द्वानी, जुलाई 2 -- हल्द्वानी। संवाददाता भवन का निर्माण कर रहे लोगों के मानचित्र की जांच के लिए जिला विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को शिविर लगाए। विकास प्राधिकरण दफ्तर के परिसर में लगे शिविर में 87 नक्शे मंजूर किए गए। इनमें चार व्यावसायिक भवन के नक्शे शामिल रहे। प्राधिकरण के क्षेत्र में भवन निर्माण के लिए नक्शे की मंजूरी के लिए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके समाधान के लिए हल्द्वानी में शिविर का आयोजन किया। इस दौरान विभाग में जमा नक्शों के सभी 87 आवेदनों को जांच के बाद मंजूरी दे दी गई। इनमें से दस नैनीताल व भीमताल क्षेत्र के आवेदन को मंजूरी दी गई। मंजूर किए गए आवेदनों में से 55 के लिए मौके पर ही ऑनलाइन फीस जमा करने पर नक्शे सौंपे गए। शिविर में नक्शा पास कराने पहुंचे लोगों की भीड़ लगी रही। इस दौरान मौके पर ही नक्शों में लगी आप...