हापुड़, मई 30 -- हापुड़ संवाददाता। धीरखेडा इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डा.नितिन गौड़ से मुलाकात की। उन्होंने इंडस्ट्रीयल एरिया की सड़क एवं नाली का निर्माण शुरू होने पर उपाध्यक्ष का आभार व्यक्त किया। उपाध्यक्ष को पुष्प गुच्छ एवं प्रतीक चिंह देकर सम्मानिक किया गया। धीरखेड़ा इंडस्ट्रीयल एरिया के अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने ने बताया कि धीरखेडा इंडस्ट्रीयल एरिया के शुरू होने से लेकर आज तक वहां के उद्यमियों ने काफी अधिकारियों, मंत्रियों से इंडस्ट्रियल एरिया की सड़क एवं नाली बनवाने के लिए अनुरोध किया, लेकिन आज तक केवल उद्यमियों को आश्वासन ही मलता रहा। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ नितिन गौड़ के अथक प्रयासों के बाद यह निर्माण कार्य शुरु हो पाया है। जिसका उद्यमियों को लंबे समय तक लाभ मिलेगा। धीरखेड़...